महाराष्ट्र में भारत का सबसे बड़ा उलटफेर भाजपा की सरकार बनी:- महाराष्ट्र में देश का सबसे बड़ा सियासी उलटफेर करते हुए भाजपा ने एक बार फिर अपने वहां सरकार बना ली, एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना के बीच चल रहा सरकार बनाने का जो फार्मूला पिछले कुछ दिनों से बन नहीं पा रहा था ,यहां तक कि बीती रात भी एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना के बीच बैठक हुई और कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला, इसी बीच सुबह 8:00 बजे भाजपा ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर अपनी सरकार बना ली ,
सुबह देवेंद्र फडनवीस ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की और सुबह 8:00 बजे उन्होंने सीएम पद की शपथ ली, उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली ,इस तरह भाजपा ने शिवसेना को अपने एक दाव से चारों खाने चित कर दिया, देवेंद्र फडणनवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट रूप से भाजपा और शिवसेना को जनादेश दिया था ,लेकिन शिवसेना की तरफ से जिद के कारण यह टूट के कगार पर पहुंचा, शिवसेना दूसरे दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास करने लगी इसलिए यह गठबंधन टूटा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडनवीस को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और साथ ही एनसीपी नेता अजित पवार को भी डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी ,अमित शाह ने भी ट्वीट करके मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को महाराष्ट्र में सरकार बनने पर बधाई दी, चुनाव के बाद से ही स्पष्ट जनादेश मिलने के बाद भी लगातार शिवसेना की तरफ से महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने पर जोर रहा, जिसके कारण भाजपा शिवसेना गठबंधन सरकार नहीं बना पाई और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन तक लगाना पड़ा, एनसीपी के अजित पवार ने कहा कि हम किसानों की समस्या का हल करने के लिए महाराष्ट्र में सरकार बनाए हैं और भाजपा के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करेंगे, अजीत पवार के साथ 22 एमएलए भाजपा को समर्थन दे रहे हैं यहां तक कि इसके बारे में शायद शरद पवार को भी भनक नहीं लगी और आज सुबह भाजपा ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना लिया ,सूत्रों की मानें तो शिवसेना के भी कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं ,वहीं निर्दलीयों का भी समर्थन भाजपा को मिलना तय माना जा रहा है, इस तरह भाजपा ने देश का सबसे बड़ा सियासी उलटफेर करते हुए एक बार फिर महाराष्ट्र में अपनी सरकार बना ली और सारे राजनीतिक पंडित इस पर देखते रह गए |